Tula Rashifal 2025: तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, जानें वार्षिक राशिफल 2025
क्या आप भी साल 2025 के बारे में सोच रहे हैं, या वार्षिक राशिफल 2025 जानना चाहते हैं, तो यहां पढ़ें- तुला राशिफल 2025 (Tula Rashifal 2025)
तुला राशिफल 2025 (Tula Rashifal 2025): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि क्रम की सातवीं राशि तुला है। इसके स्वामी शुक्र हैं।
तुला राशि न्याय प्रिय व शांत स्वभाव का प्रतिनिधित्व करती है। तुला राशि वालों के लिए वर्ष 2025 मिलाजुला फल लेकर आ रहा है। इस वर्ष आपको बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
यदि आप भी 2025 को लेकर उत्सुक हैं और जानना चाहते हैं 2025 आपके लिए कैसा रहने वाला है? तो आइए, यहां पढ़ें… आपके वार्षिक राशिफल तुला 2025 में करियर, व्यवसाय, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की समस्त जानकारी और उपाय…
तुला राशिफल 2025 | Tula Rashifal 2025
तुला राशि के जातकों को नववर्ष में नया मकान बनाने का सौभाग्य प्राप्त होगा। जमीनों की रजिस्ट्री कराएंगे। मकान निर्माण करा करके गृह प्रवेश इस वर्ष करेंगे। पारिवारिक चल रहे मुकदमों में भी निपटारा होगा। वैवाहिक जीवन में जो भी परेशानी थी उसमें मधुरता आती हुई दिख रही है।
पुत्रों के द्वारा मान सम्मान में वृद्धि होगी। पुत्रों को उच्च पद की प्राप्ति इस वर्ष होगी। संगीत, कला और लेखन के क्षेत्र से जुड़े हुए जितने भी कलाकार, लेखक और कवि हैं, सभी के भाग्य में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में मजबूती आएगी। नए-नए लाभकारी अनुबंध होने का संयोग बना रहा है।
खानपान के कारोबार से जुड़े हुए व्यक्ति अपने काम में व्यस्त रहेंगे और प्रगति करते रहेंगे। होटल इंडस्ट्री से जुड़े हुए व्यक्तियों के कारोबार में कुछ ज्यादा ही वृद्धि होगी और आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा।
परिवार में बड़े बुजुर्गों और भाइयों का बड़ा सहयोग मिलेगा। आपके विपरीत परिस्थितियों में सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करेंगे। मित्रों के साथ अच्छा समय गुजरेगा। मित्र आपके साथ सतत कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को अप्रैल माह के बाद सफलता मिलना प्रारंभ हो जाएगी। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी।
लव पार्टनर आपकी बात मानेंगे और वैवाहिक जीवन में प्रेम संबंध को बदलने का वादा भी करेंगे। जनवरी, फरवरी माह में पिता के स्वास्थ्य में जरूर कोई परेशानी आएगी। पिता को न्यूरो प्रॉब्लम, हृदय रोग या लकवा की बीमारी होने का ग्रह योग बन रहा है। सावधान रहे और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
29 मार्च को शनि का गोचर मीन राशि में हो रहा है। शनि आपकी राशि से छठे भाव में प्रवेश करेंगे। शनि का गोचर आपके लिए अति उत्तम रहेगा। धन आगमन के नए रास्ते बनेंगे। परिवार में अन्न और सुख की वृद्धि होगी।
पारिवारिक सदस्यों का आपस में प्रेम बढ़ेगा। सभी लोग एक दूसरे के मत से कार्य को करते हुए सफलता अर्जित करेंगे। परिवार की स्त्रियां स्वस्थ रहेंगी। सुयोग्य और सुंदर संतान प्राप्ति का योग बना रहा है।
शत्रुओं की शक्ति का पराभाव होगा। शत्रु आपके सामने नत मस्तक होंगे और किसी प्रकार की भी बात करने की हिमाकत नहीं कर पाएंगे। यही शनि ग्रह आपके लिए मकान निर्माण कराने का सौभाग्य प्रदान करेंगे।
14 मई से गुरु का गोचर वृष राशि से मिथुन राशि में होगा। अभी तक गुरु ग्रह आपके लिए अशुभ स्थिति में थे। गुरु ग्रह के द्वारा जो भी परेशानी का सामना कर रहे थे। समस्त परेशानी समाप्त होगी और आपको सभी परिस्थितियों में विजय दिलाने के लिए गुरु ग्रह तैयार रहेंगे।
सभी प्रकार का सुख देने वाले सुयोग्य वर और कन्या से विवाह कराने का कार्य गुरु ग्रह करने वाले हैं। यदि आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं, तो गुरु ग्रह आपकी इच्छा पूर्ण करेंगे।
जो अभी तक किराए पर रह रहे थे उनको अपने मकान में गृह प्रवेश करने का कार्य गुरु ग्रह के सहयोग से ही होगा। इस वर्ष कई छात्र सरकारी शिक्षक बनेंगे।
30 मई से राहु और केतु का गोचर क्रमशः कुंभ राशि और सिंह राशि में हो रहा है। संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले जातकों को डॉक्टर से इलाज कराने के बाद संतान प्राप्ति में आ रही बाधा दूर हो जायेगी।
नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए श्रीरामचरितमानस का पाठ करते रहें। सभी मनोकामना पूर्ण होगी संतान प्राप्ति भी होगी। पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई में आलस्य सबसे बाधक होता है। श्रीरामचरितमानस का पाठ करने से आलस्य दूर हो जाएगा।
आशा करते हैं कि आपके लिए साल 2025 आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए और आपका परिवार खुशहाल रहे।
यदि आप अपना राशिफल के लिए पर्सनली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्यों से बात करना चाहते हैं तो आज ही माई मंदिर वेबसाइट विजिट करें।