नववर्ष 2025 की बधाई संदेश | Happy New Year Wishes In Hindi

नववर्ष 2025 के आगमन में अब कुछ ही क्षण बचा है। तो आइए, आप भी Happy New Year 2025 सेलिब्रेट करें और अपनों को नवर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश भेजें।

Happy New Year Message 2025: सबसे पहले आपको मॉय मंदिर की ओर से आप सभी को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy New Year 2025) आप सभी का यह साल मंगलमय हो और आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आए। 

नए साल पर हर तरफ जश्न का माहौल है। देश से लेकर विदेशों तक नए साल पर रौनक है। हर तरफ पार्टी और मस्ती-धमाल करके नए साल मना रहे हैं। लोग एक-दूसरे को नवर्ष की हार्दिक बधाईयां (happy new year wishes and quotes) भेज रहे हैं। 

ऐसे में हम आपके लिए खूबसूरत बधाई संदेश (Happy New Year Wishes) लेकर आए हैं जिससे आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को नववर्ष की हार्दिक बधाई भेज सकें। 

happy new year 2025 wishes in hindi

New Year 2025 Greetings in Hindi

1-

जो गुजरे साल हुआ इस साल न हो,

उनका इक़रार हो इनकार ना हो,

मेरी बाहों में उनकी बाहें हो,

खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।

हैप्पी न्यू ईयर 2025!

2-

दोस्त को दोस्ती से पहले,

प्यार को मोहब्बत से पहले,

खुशी को गम से पहले,

और आप को सबसे पहले 

बधाई हो नया साल!

 happy new year 2025

3-

मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!

दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना

तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है!

हैप्पी न्यू ईयर 2025!

4-

जब तक तुमको ना देखूं,

मेरे दिल को करार ना आएगा, 

तुम बिन तो जिंदगी में, 

नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।

Happy New Year 2025!

हैप्पी न्यू ईयर 2025 शुभकामनाएं

5-

हर साल आता है, हर साल जाता है,

इस नये साल में आपको वो सब मिले,

जो आपका दिल चाहता है,

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

6-

बीत गया जो साल भूल जाएं,

इस नए साल को गले लगाएं,

करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,

इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

happy new year 2025

7-

सोचा किसी अपनों से बात करें,

अपने किसी खास को याद करें।

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,

दिल ने बोला क्यों न शुरुआत आप से करें!

नए साल की हार्दिक बधाई!

8-

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,

जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,

और क्या मांगे खुदा से हम,

बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!

हैप्पी न्यू ईयर 2025!

9-

मुबारक हो आपको नववर्ष का महिना

चमको तुम जैसे फागुन का महिना,

पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में

यही हैं दोस्त अपनी तम्मना!

हैप्पी न्यू ईयर 2025!

10-

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,

उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास।

आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,

हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।

हैप्पी न्यू ईयर  2025!

Show More

Related Articles

Back to top button
महाकुंभ 2025: न भूलें महाकुंभ से ये 5 चीजें लाना, धन वृद्धि के साथ चमकेगी किस्मत! Mahakumbh 2025: कुंभ शाही स्नान से पहले नागा साधु करते हैं ये 17 श्रृंगार Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी को महाकुंभ का पहला शाही स्नान, जाने क्या है महत्व! 13 जनवरी से महाकुंभ की हो रही है शुरुआत,जानें शाही स्नान की तिथियां ये 3 तरीके करना ना भूलें, अगर चाहते हैं आपने सभी कर्जों से मुक्ति