Mithun rashifal 2025: मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, जानें वार्षिक राशिफल 2025

क्या आप भी साल 2025 के बारे में सोच रहे हैं, या वार्षिक राशिफल 2025 जानना चाहते हैं, तो यहां पढ़ें- मिथुन राशिफल 2025 (Mithun rashifal 2025)

मिथुन राशिफल 2025 (Mithun rashifal 2025): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि क्रम की तीसरी राशि मिथुन है। इसके स्वामी बुध हैं। जिन्हें ग्रहों में राजकुमार की संज्ञा दी जाती है। 

मिथुन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2025 थोड़ा चुनौती पूर्ण रहेगा। किन्तु करियर व्यापार की दृष्टि से यह साल आपके लिए अच्छा रहेगा। 

यदि आप भी 2025 को लेकर उत्सुक हैं और जानना चाहते हैं 2025 आपके लिए कैसा रहने वाला है तो आइए, यहां पढ़ें…

मिथुन राशिफल 2025 | Mithun rashifal 2025 

आपके वार्षिक राशिफल मिथुन- 2025 में करियर, व्यवसाय, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की समस्त जानकारी और उपाय… 

यह वर्ष मिथुन राशि के जातकों के लिए थोड़ा चुनौती पूर्ण रहेगा। आप अपने कार्य को बहुत ही जिम्मेदारी के साथ करें। आपकी व्यवहारिकता आपके कार्यस्थल और सामाजिक स्तर पर बहुत काम आने वाली है। 

किसी भी एमएनसी कंपनी से जुड़े हुए लोगों को इस वर्ष यह सलाह है कि कार्यस्थल पर स्थिति अनुकूल हो तो नौकरी में परिवर्तन ना करें। नई जगह आपको एडजस्ट करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

सहकर्मी से बात नहीं बनेगी। बॉस से भी सामंजस्य बैठाने में काफी परेशानी आएगी। परिवार में आपको सलाह दी जाती की अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और किसी से बात करते समय बहुत ज्यादा रिएक्ट ना करें। 

पारिवारिक सदस्यों से यह आशा न करें कि वह आपके अनुरूप ही कोई कार्य करेंगे। शादी योग्य हो गए युवाओं की शादी में आ रही बाधा दूर हो जाएगी और विवाह होगा। 

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को बहुत मेहनत के बाद ही सफलता मिलेगी। व्यवसाय क्षेत्र से जुड़े हुए जातक नया अनुबंध करेंगे। जिस व्यापार से घाटा हो रहा था उसको बंद कर देंगे और दूसरे व्यापार में निवेश करके नई शुरुआत करेंगे, जिसमे सफलता मिलेगी। लव लाइफ में परेशानी आएगी बहुत कुछ एडजस्ट करना पड़ेगा। 

लव पार्टनर अपनी बात मनवाने के लिए आप पर प्रेशर देंगे। आपको बहुत सूझबूझ के साथ निर्णय लेना है। संबंध में अलगाव की स्थिति भी बन सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें काफी जातकों को खून की कमी, दांतों में कष्ट, नेत्र रोग, हृदय रोग और उदर पीड़ा से परेशानी इस वर्ष होगी।

29 मार्च को शनि का गोचर आपकी राशि से दशम भाव में हो रहा है। कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानी आ सकती है। थोड़ा विवाद बड़े तो एडजस्ट करने की कोशिश करें। 

आपको ज्योतिषीय सलाह यह है कि आप ज्यादा विचार ना करें अपने काम को करते रहें सफलता निश्चित मिलेगी। हृदय रोग से पीड़ित व्यक्ति अपना ज्यादा ख्याल रखें। जो स्वस्थ हैं वह भी नियमित जांच अपनी करा लें, हृदय रोग से संबंधित पीड़ा स्पष्ट रूप से दिख रही है। 

14 मई को गुरु का गोचर आपकी कुंडली में मिथुन राशि पर रहेगा। जैसा अभी तक आप परिस्थितियों को एडजस्ट कर रहे थे वैसे ही आपको अभी संभालना है लेकिन एक अच्छी बात रहेगी सकारात्मकता आपके विचारों में आ जाएगी। एक अलग एनर्जी का संचार आपके शरीर में होगा और आप परिस्थितियों को ज्यादा सहन करने की शक्ति महसूस करेंगे। 

इस वर्ष गुरु अतिचारी हैं, 18 अक्टूबर को गुरु मिथुन राशि से कर्क राशि में परिवर्तन करेंगे। 5 दिसंबर को पुनः मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। यह समय आपके लिए सबसे अच्छा रहने वाला है। 

इस समय में आपको धन और सुख की प्राप्ति होगी। इस समय कई लोगों को सरकारी नौकरी मिलने का प्रबल योग है। इस समय में आ रहे परिणाम छात्रों के अनुकूल रहेंगे। आपको सम्मानित किया जाएगा। आपकी ख्याति फैलेगी। शत्रु भी आपसे पराजित होंगे। मंदिरों में आप दान करेंगे। धार्मिक पूजन पाठ में आपकी रुचि बढ़ेगी।

30 मई को राहु और केतु का गोचर होगा। आपकी राशि से केतु तीसरे भाव और राहु नवम भाव में रहेंगे। केतु आपके पराक्रम में वृद्धि और धन लाभ कराएंगे। 

राहु आपको धार्मिक पूजन पाठ से थोड़ा विमुख करेंगे लेकिन धर्म से जुड़े रहें और धार्मिक पूजन पाठ करते रहें। अनुशासन में रहेंगे तो आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी।

आशा करते हैं कि आपके लिए साल 2025 आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए और आपका परिवार खुशहाल रहे। 

यदि आप अपना राशिफल के लिए पर्सनली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्यों से बात करना चाहते हैं तो आज ही माई मंदिर वेबसाइट विजिट करें। 

Show More

Related Articles

Back to top button
महाकुंभ 2025: न भूलें महाकुंभ से ये 5 चीजें लाना, धन वृद्धि के साथ चमकेगी किस्मत! Mahakumbh 2025: कुंभ शाही स्नान से पहले नागा साधु करते हैं ये 17 श्रृंगार Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी को महाकुंभ का पहला शाही स्नान, जाने क्या है महत्व! 13 जनवरी से महाकुंभ की हो रही है शुरुआत,जानें शाही स्नान की तिथियां ये 3 तरीके करना ना भूलें, अगर चाहते हैं आपने सभी कर्जों से मुक्ति